
प्रेमनगर में सड़क पर मिला युवक अरुण कुमार उर्फ डी.के. का शव, एक संदिग्ध हिरासत में
देहरादून। प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. पुत्र तिलकराज, निवासी पहाड़गंज, दिल्ली (हाल स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई है। मृतक की नाक से खून निकलना पाया गया जबकि शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं थी।जानकारी के मुताबिक मृतक का झगड़ा नाई की दुकान पर शुरू हुआ और इसमें ब्लेड का इस्तेमाल भी हुआ जबकि मौत की वजह गला दबाना बताया जा रहा है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है
पुलिस के अनुसार अरुण कुमार का किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना प्रेमनगर में धारा 307 आईपीसी (जान से मारने के प्रयास) का मामला दर्ज था, जिसमें वह दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसके शरीर पर ब्लेड से कई चोटों के निशान मिले हैं और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

