3 सितंबर तक बंद रहेगा डीएवी कॉलेज

ख़बर शेयर करें

प्रोफेसर पाए गये संक्रमित ,कॉलेज सेनेटाइजेशन का लिया गया फैसला

देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य संकाय के  प्राध्यापक के कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए है। उन्होंने स्वयं इसकी जांच एक निजी लैब में कराई गई  जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट कॉलेज प्राचार्य को प्रेषित की है।प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने  पूर्व में ही  महाविद्यालय में एक  कोविड-एडवाइजरी  कमेटी गठित की थी , कमेटी ने सिफारिश की है कि  पिछले दिनों संक्रमित पाए गये प्रोफेसर के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उन्हें सभी को अपना कोविड-19 टेस्ट कराना चाहिए साथ ही सिफारिश की है कि महाविद्यालय को भी 7 से 14 दिन के लिए बंद किया जाना चाहिए  जिससे कि महाविद्यालय में आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके |  प्राचार्य डॉ.अजय सक्सेना के निदेशक उच्च शिक्षा से इस बिषय में  वार्ता की, निदेशक महोदय ने कहा की प्राचार्य  इस महामारी में  महाविद्यालय बंद करने के लिए अधिकृत है  अतः प्राचार्य ने निर्णय लिया है कि आज से 3 सितंबर तक 7 दिनों के लिए महाविद्यालय पूर्णता बंद रहेगा और इन दिनों में कॉलेज का सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा |