एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी की गई आयोजित
जनपद में घटित अपराधों के खुलासे के लिए किए गए सार्थक प्रयास को कप्तान ने सराहा
सामाजिक शांति बनाए रखने एवं अराजक तत्वों के क्रियाकलापों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान गंभीर
महिला एवं बाल अपराधों को गंभीरता से लेकर गुण दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
आगामी शारदीय कांवड़ यात्रा की तैयारियों की कप्तान ने की समीक्षा
आज दिनांक 15.02.2025 को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय हरिद्वार स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में माह जनवरी की अपराध गोष्ठी आयोजित की गई।
सैनिक सम्मेलन उपरांत शुरु किए गए माह जनवरी की अपराध गोष्ठी में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा विभिन्न अपराध शीर्षकों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए मातहतों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए-
अपराध गोष्ठी के बिन्दु-
1-आगामी शारदीय कांवड़ यात्रा की तैयारियों को समय से पूरा किया जाए एवं कांवड़ यात्रा रुट में पड़ने वाले होटल ढाबा संचालकों से गोष्ठी आयोजित कर प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में उन्हे स्पष्ट रूप से जानकारी दी जाए। इस कांवड़ मेला को सामान्य न लें इसे भी चेलेंज के रुप में छोटी-छोटी घटनाएं कब बड़ा रुप ले लेती है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर को निर्देशित किया गया की वह स्वयं भी कांवड़ मेला क्षेत्र का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ भौतिक रुप से भ्रमण करते हुए जो कमियां रह गयी है उन्हें पुलिस एंव प्रशासन के आपसी समन्वय से पूर्ण करवाया जाये।
2-कांवड़ यात्राकाल में भारी वाहनों हेतु तैयार ट्रैफिक प्लान को जारी किया गया है जिसको सख्ती से लागू किया जाए तथा इस दौरान यह ध्यान रखा जाए कि आवश्यक सेवाओं के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। सुनिश्चित करें कि फैक्ट्री, कारखानों में कच्चा माल लाने व तैयार माल ले जाने वाले वाहनों निर्धारित रूट पर ही चलें। हमें यातायात पर पूरा फोकस रखना है जो पार्किंग चिन्हित की गयी है उसके अनुसार वाहनों को भेजा जाये जिससे की यातायात मार्ग अवरुध न हो पाये।
3-सभी थाना प्रभारी मुख्यालय स्तर से प्रचलित मालों के निस्तारण एवं मफरूरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों का गंभीरता से लें। सभी क्षेत्राधिकारी थानावार प्रचलित अभियानों में प्रगति की समीक्षा करें।
4-नशामुक्ति से सम्बन्धित मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान में नारकोटिक्स सेल के साथ-साथ सभी थाना प्रभारियों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। नशा सामग्री के आवागमन पर ठोस रोक लगाने के लिए थाना स्तर पर कुशल कर्मियों की टीमें गठित कर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की जाए।
5-धार्मिक एवं पर्यटन के लिहाज से जनपद हरिद्वार महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटलों की नियमित चैकिंग की जाए तथा होटल संचालकों को स्पष्ट शब्दों में बताया जाए कि बिना वैध पहचान पत्र लिए कमरा देने के तथ्य प्रकाश में आए तो सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। महिलाओं एंव नाबालिक बच्चों के जो प्रकरण थानों में आ रहे है उन्हे सम्बन्धित थानाध्यक्त स्वयं संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी इसकी समीक्षा करते हुए अधिनस्थों का उचित मार्गदर्शन करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए।
6- भा.द.वि./बीएनएसएस के तहत दर्ज मुकदमों में विवचक पारदर्शी विवेचना अमल में लाएं। कुछ थानों अभी काफी विवेचनाएं लम्बित चल रही है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी थानों में ओआर लेते हुए लम्बित विवेचनाओं का आगामी 15 दिवस के भीतर गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे, साथ ही महिला संबंधी अपराधों में बिना किसी लेटलतीफी के गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण करें ताकि पीड़ित पक्ष को समय से न्याय मिल पाए।
7-लूट, डकैती व चोरी के मामलों में थाना प्रभारी वारदात से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही रिकवरी रेट पर भी ध्यान दें। रिकवर माल का प्रतिशत अधिक से अधिक करने के लिए सभी एकजुट मेहनत करें।
8-सीएम हेल्पलाइन व शिकायत प्रकोष्ठ सहित विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को सभी गंभीरता से लें। थाने के लिए भेजे जाने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की सम्बन्धित थानाध्यक्ष साप्ताहित समीक्षा कर तेजी से उनके स्पष्ट निस्तारण पर फोकस करें।
9-वाहन दुर्घटना संबंधी मुकदमों में विवेचक एम.ए.सी.टी, आई-रेड व सोलेशियम स्कीम से संबंधित कार्यवाही को समय से पूर्ण करें ताकी पीड़ित व उसके परिवार जनों को समय से मदद मिल पाए। सभी थानाध्यक्ष उक्त प्रकरणों को स्वयं मॉनिटर करना सुनिश्चित करें।
10-सभी थाना प्रभारी आमजन से संयमित व्यवहार अमल में लाएं एवं अपने अधिनस्थों को भी उक्त संबंध में ब्रीफ करें। कुछ जगहों से अच्छे से व्यवहार न किए जाने की शिकायतें आ रही हैं जो उचित नहीं है। प्रभारी नियमित रूप से जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अपना समय दें।
11-A.H.T.U. टीम अच्छा काम कर रही है। बरामदगी के लिए शेष गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए भी A.H.T.U. प्रभारी सम्बन्धित थाना पुलिस व अन्य राज्य/जनपद पुलिस से सामंजस्य स्थापित करें ताकी बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें।
12-जनपद के सभी थाना, कार्यालय, शाखाएं आगामी विधानसभा सत्र में पूछे जाने वाले पुलिस से सम्बन्धित प्रश्नों एवं आंकड़ों की जानकारी के लिए तैयार रहें। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही प्रदर्शित न की जाए।
13- आज कल शादियों का सीजन चल रहा है जिस हेतु बैंक, सर्राफा बाजार इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर नियमित रुप से गस्त/पिकेट नियुक्त की जाए व चेतक निरंतर राउंड लगाना सुनिश्चित करें।
14-सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो गयी हैं जिस हेतु विद्यालयों के खुलने व बंद होने के समय चेतक एवं अन्य पुलिस कर्मी निरंतर राउंड पर रहें ताकी अवांछनीय तत्वों द्वारा की जाने वाली छेड़खानी की घटनाओं पर लगाम लग सकें।
15-गैंगस्टर्स की संपत्ति के जब्तिकरण में सर्किल ऑफिसर्स भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निभाते हुए मामलों का पर्यवेक्षण करें।
16- छोटी-छोटी घटनाओं को किसी प्रकार से अनदेखा न किया जाये, क्योंकि ये ही समस्याएं बड़े लॉइन ऑर्ड़र की समस्या बन जाती है इसलिए कोई भी घटना होने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी मौके पर अवश्य जायें , आवश्यकता पड़ने पर क्षेत्राधिकारी को भी मौके पर बुलाया जाये जिससे समय रहते हुए उसका समाधान किया जा सके।
17-थाना चौकियों में कर्मचारियों के वेलफेयर हेतु निर्माण कार्य चल रहे है जिस लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी प्रतिदिन समय निकालकर उसका भौतिक निरीक्षक करते हुए कार्यदायी संस्था से कार्य की जानकारी लेते हुए जो कमी पायी जा रही है उसे मौके पर ही सही करवाया जाये।
18-यूसीसी कानून के उत्तराखण्ड़ में लागू हो गयी है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक नगर उक्त के क्रियानवयन हेतु अभियोजन अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये एक कार्यशाला आयोजित करवाई जाये जिससे की प्रत्येक पुलिस कर्मी को उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हो सके साथ ही उसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए।
उक्त अवसर पर एसपी हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी संचार विपिन कुमार ,एसपी सिटी पंकज कुमार गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र चौधरी, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत, पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी/सुरक्षा जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ लक्सर नताशा सिंह, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ लाइन सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।