आमजन की सुविधा के लिये दिशा निर्देश सचिव स्वास्थ्य ने जारी किये।
देहरादून राज्य में कोविड संक्रमण के पसार के साथ ही जहाँ स्वास्थ्य सेवायें सीमित पड रही है। वहीं अब लोगों के साथ ही निजी अस्पताल व क्लीनिक भी जांच व कोविड इलाज करने की मांग करने लगे है। नियमों के पालन व जरूरी सुविधायें होने पर ही निजी अस्पताल भी कोविड संक्रमण का इलाज कर सकेंगें। सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी ने इस बाबत विधिवत आदेश जारी कर दिये है। निजी अस्पतालो में फार्मेसी से लेकर प्रत्येक बेड पर आक्सीजन की पूरी व्यवस्था होनी चाहिये। समय समय पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ऐसे निजी अस्पतालों का निरीक्षण भी करेंगें।
ये है विधिवत आदेश पढिये