देहरादून राजधानी में बढते कोरोना केस के बीच जिला प्रशासन ने अब और सख्त मॉनिटरिंग व होम आईसोलेशन पर खास फोकस शुरु कर दिया है। राजधानी में जल्द ही कोविड की जांच के लिये मोबाइल क्लीनिक ,वैन की मदद ली जायेगी। वीडियो काफ्रेसिंग करते हुये जिलाधिकारी ने मातहतों को इस बाबत आदेश दिये है। ज्बकि सीडीओ को निर्देश दिये है कि कोविड केयर सेंटर स्पोर्टस कॉलेज रायपुर में विशेष नजर बनाये रखें।
डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा है कि निगम क्षेत्र में सैम्पलिंग कार्याें की आवश्यक जांच करने के साथ ही कन्टेंनमेंट जोन में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था अपनाते हुए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के प्रभावी उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मोबाईल क्लीनिक तैयार करते हुए लक्ष्यानुरूप सैम्पलिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को होम आईसोलेट हो रहे व्यक्तियों की डाटा एन्ट्री करवाये जाने के निर्देश दिये, ताकि प्रत्येक व्यक्ति का चिकित्सा अपडेट प्राप्त हो सके। वीडियोकान्फे्रसिंग के दौरान जिलाधिकारी ने जिला सर्विलांस अधिकारी को प्रत्येक रोज हो रहे प्राईवेट अस्पतालों की प्राइमरी कान्टेक्ट की जांच उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संक्रमण की गति काफी तेजी से बढ रही है,जिसके लिए चिकित्सा विभाग को मुस्तैदी के साथ काम करने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को पुलिस की सहायता प्राप्त करते हुए जनपद में सार्वजनिक स्थानों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों/बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन नही करता तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही की जाय।