राज्य में जारी कोविड कर्फ्यू जिसका समय कल सुबह समाप्त हो रहा है को सरकार बढाने जा रही है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि इस बार कर्फ्यू में पास की व्यवस्था भी आपात स्थिति में आम आदमी के लिये की जा रही है। और क्या कडे निर्णय़ लिये जाये इस पर भी फैसला लिया जायेगा। कोविड कर्फ्यू के चलते संक्रमण दर कम हुई है केस कम हुए है लेकिन जीवन बचाने के लिये सरकार कोई भी सख्त फैसला लेने से पीछे नही हटेगी। अब सरकार शादी में जाने वाले सभी लोगो की कोविड निगेटिव रिपोर्ट को बाध्यकारी करने जा रही है।