देहरादून राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के नये 388 मरीज पाए गये है। ज्बकि 270 मरीज ठीक होकर घर गये है और पांच लोगो की मौत हुई है। राजधानी दून में आज फिर मरीजों की संख्या ने शतक पार किया है। राजधानी में आज 121 नये मरीज,हरिदार में 40,नैनीताल में 36,यूएसनगर में 40,पौडी जिले में 37 मरीज पाए गये है। राज्य में मौजूदा समय में कोविड एक्टिव मरीज 3818 है रिकवरी प्रतिशत 91.56 फीसदी है।

