कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर हरिदार,यूएसनगर मे
![](https://khabarsameeksha.com/wp-content/uploads/2020/08/Covid-19-India-and-crisis-communication12-1280x720-1.jpg)
देहरादून राज्य में कोरोना के बढते संक्रमण की चेन टूटने का नाम ही नही ले रही है। एक राहत की बात ये जरूर है कि स्वस्थ्य हो रहे मरीजों की बढती संख्या से कुछ राहत जरूर दिखती है। आज प्रदेश में 416 मरीज नय़े पाए गये है। ज्बकि 327 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गये है। प्रमुख जिलों की बात करें तो हरिदार यूएसनगर में अधिक केस पाए गये है। उधमसिंहनगर जिले में 192 नये मरीज पाए गये है। दून जिले में लगातार स्थिति कंट्रोल में दिख रही है दून जिले में आज 36 मरीज पाए गये है। ज्बकि हरिदार जिले में आज भी आंकडा 107 पंहुचा है। आज कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत भी हुई है।