देहरादून प्रदेश में आईपीएस,पुलिस कप्तानों के तबादले में आने वाले नाम भले ही अब सभी के जुबां पर हो पर फिलहाल ये तबादला लिस्ट जल्द आने के आसार नही दिख रहे है। सूत्रों की मानें तो तीन दिन पहले आने वाली लिस्ट से पहले सरकार जनवरी से प्रमोट होने वाले पांच अफसरों को डीआईजी बनाने के निर्णय के बाद तबादला लिस्ट पर अंतिम मुहर लगायेगी। इसके पीछे दो वजहें बताई जा रही है पहली तो ये कि शासन चाहता है कि प्रमोशन के बाद पैदा होने वाली स्थिति के मुताबिक एक मुकम्मल ट्रांसफऱ लिस्ट जारी की जाए। वहीं कुछ जानकार ये भी बताते है कि इस निर्णय से तीन बडे जिले सीधे सीधे खाली होने जा रहे है। हलांकि इन जिलो में तबादला पहले से तय था।
उत्तराखंड के तीसरेे व युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद मुख्य सचिव बदलकर जो संदेश जनता में गया वो आज भी बरकार है। हलांकि इसके बाद सरकार को कलेक्टर बदलने में वक्त लग गया । इसके बाद अब सरकार कप्तानों के मामले में होमवर्क पूरा कर लेना चाहती है। गढवाल मंडल के तीन जिलो व कुमाऊं मंडल के दो जिलो में जाने वाले अफसरों के नाम अब सार्वजनिक व खुलकर बोले जा रहे है। सूत्रों की मानें तो कल शासन स्तर पर हुई एक अहम बैठक में ये फॉर्मूला तय हुआ है कि पहले डीआईजी पद पर प्रमोशन इसके बाद तबादले किये जायें। मामले में अपर मुख्य सचिव गृह आनंद वर्धन का कहना है कि प्रमोशन व ट्रांसफर दोनो अलग अलग प्रक्रिया है इन्हे एक साथ जोड़कर नही देखा जाना चाहिये। —