देहरादून विवादित राजपुर रोड पर बने wic क्लब को mdda की टीम ने सील कर दिया है।नियम विरुद्ध व मानकों के विपरीत निर्माण कर इसका संचालन किया जा रहा था।मामला कोर्ट भी गया था। इसके बाद mdda की सँयुक्त सचिव के आदेशों के बाद आज फोर्स की मौजूदगी में इसे सील कर दिया गया है। कुछ वर्ष पूर्व भी इसमे सीलिंग की कारवाई को अंजाम दिया गया था।आवासीय परिसर में व्यसायिक गतिविधयों के कारण ये सील हुआ है।ऐसे में क्लब में फीस दे चुके लोगो को भी परेशान होना तय है।