देहरादून भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट ने एसटीएफ को ईमेल के जरिये शिकायत करते हुये गंभीर आरोप लगाए है। राज्य की राजनीति में बीते दिनों से कुछ हलचल की चर्चाओं में भटट का नाम एक डिजिटल मीडिया के माध्यम से उठाया गया और इसके पीछे उनकी साजिश होना बताया गया है। भटट ने अपनी लिखित शिकायत में साइबर पुलिस को बताया है कि वो सांसद है और दिल्ली आना जाना सामान्य बात है। ऐसे घटनाक्रम को गलत तरीके से पेश करते हुये पार्टी व सरकार की छवि को भी धक्का पंहुचाया गया है। लिहाजा सांसद ने मामले मे मुकदमा दर्ज करते हुये कार्रवाई की मांग की है। मामले में डीआईजी दून ने जानकारी देते हुये बताया है कि जांच साइबर सेल को सौंप दी गई है। सीओ साइबर सेल मामले की जांच करे रहे है नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।