देहरादून कांग्रेस ने किया ‘मिशन कालनेमि’ का समर्थन, भगवा की आड़ में अपराधों पर जताई चिंता
देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मिशन कालनेमि’ को लेकर देहरादून कांग्रेस ने समर्थन जताया है। प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा ने बयान जारी कर कहा कि देवभूमि में साधु-संतों के वेश में अपराध करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी ही चाहिए।
गरिमा माहरा ने कहा कि समाज में कुछ अराजक तत्व भगवा वस्त्रों की आड़ लेकर लोगों को ठगने और उनकी आस्था से खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं, जो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे लोगों पर सरकार की कार्रवाई जरूरी और स्वागत योग्य कदम है।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की कि इस मिशन को केवल दिखावटी अभियान न बनाकर इसे गंभीरता से धरातल पर उतारा जाए और ऐसे तत्वों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हाल ही में ‘मिशन कालनेमि’ शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य फर्जी साधु-संतों और आस्था के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले लोगों पर नकेल कसना है।