कॉंग्रेस ने किया हेमवती नंदन बहुगुणा को याद।

ख़बर शेयर करें

देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष  लालचंद शर्मा ने हिमालय पुत्र श्री हेमवतीनंदन बहुगुणा के जन्मदिवस के अवसर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी।


 लालचन्द शर्मा ने कहा कि स्वंतंत्रता संग्राम सेनानी बहुगुणा जीस्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के सिद्धांत, नीतियां और उनका उच्च जीवन चरित्र हम सबके लिए समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है। वह हमेशा उत्तराखंड के विकास की बात करते थे, जब वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब भी उन्होंने उत्तराखंड राज्य के बारे में सोचा करते थे और पहाड़ो पर विकास के लिये अपनी राय देते रहते थे। पूर्व विधायक  राजकुमार ने हिमालय पुत्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बहुगुणा बहुत तेज़ दिमागी थे, मेधावी थे. बहुत जल्दी हर इंसान की नब्ज़ पहचान लेते थे. एक नज़र से किसी को भाँपना, तोल लेना और ये अंदाज़ा लगा लेना कि वो किस काम के काबिल है, बहुगुणा जी की ख़ूबी थी.उन्होंने बताया कि उस दौर में उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों के बारे में इतनी जानकारी हो गई थी कि वो हर पंचायत से लेकर ब्लॉक और राज्य तक वो हर नेता को न सिर्फ़ नाम से बल्कि शक्ल से भी जानते थे. और अपनी पार्टी के नेता को ही नहीं, बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी. और खाली जानना ही नहीं था, बल्कि जिसे कहते हैं गोट बैठाना. वो जानते थे कि किस की नब्ज़ कहाँ है? कौन किसकी सुनता है? किस का किस पर असर है? कौन किसके कहने से क्या करेगा? कौन हाँ कहेगा? कौन न कहेगा? कैसे इससे हाँ कहलवाना है? ये सब गुर उनमें थे.’ इसलिये उन्हें कॉंग्रेस का चाणक्य भी कहा जाता था।इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, आशीष सक्सेना, कपिल भाटिया, सुनील कुमार बांगा, राम कपूर आदि सम्मलित थे ।