नशा मुक्ति केंद्र को लेकर जांच की मांग डीएम से मिले कॉंग्रेस जन

ख़बर शेयर करें

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद षर्मा के नेतृृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमंडल नें जिला अधिकारी महोदय देहरादून को ज्ञापन प्रेशित किया ज्ञापन के माध्यम से श्री लाल चंद षर्मा नें कहा की महानगर कांग्रेस कमेटी जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे नशा मुक्ति केंद्रों और इन केंद्रों में नशा छुड़ाने की आड़ में हो रहे उत्पीड़न और अनैतिक कृत्यों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहती है। महोदय नशा मुक्ति केंद्रों में लगातार अनैतिक कृत्यों के मामले सामने आ रहे हैं ताजा मामला नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र मैं सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु होने और एक व्यक्ति के साथ नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों द्वारा मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आई है इससे पूर्व शहर के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवतियों के साथ दुराचार किए जाने का प्रकरण भी सामने आ चुका है। जो बेहद ही शर्मनाक घटना है। इसके अलावा भी विभिन्न नशा मुक्ति केंद्रों में उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं।
उन्होंने अनुरोध कर कहा की ऐसे नशा मुक्ति केंद्रों की जांच कराकर उनके संचालकों पर कठोर कार्रवाई कराएं। जिले में संचालित हो रहे नशा मुक्ति केंद्र नियमानुसार चल रहे हैं या नहीं, केंद्रों का पंजीकरण हैं या नहीं, इन्हें संचालित करने वाले संचालक कौन हैं, कहीं वह आपराधिक प्रवृत्ति के तो नहीं, उनका सत्यापन है कि नहीं, केंद्रों में कॉउंसलिंग और चिकित्सीय जांच करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर रहते हैं या नहीं, अन्य देखभाल करने वाला स्टाफ प्रशिक्षित है या नहीं और उनका भी सत्यापान है या नहीं जैसे बिंदुओं पर भी जांच कराई जानी जरूरी है।
उन्होनें अनुरोध कीया की इस दिशा में शीघ्रता से ठोस कार्रवाई कराएं।
साथ ही उन्होनें जिला अधिकारी महोदय को एक अन्य ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को भूमि आंवटीत होनी थी जिसका त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नें भूमि आंवटन के आदेष जारी किये।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, दीप बोहरा, मोहित ग्रोवर, मोहित कुमार आदी मौजूद रहे।