शराब ठेका आवंटन में रियायत

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य सरकार के कैेबिनेट से मंजूरी के बाद राज्य मे बंद चल रहे ठेकों के उठान की प्रक्रिया शुरु होने जा रही है। राज्य मे बंद चल रहे ठेकों को कुल राजस्व में मौजूदा माह में उठान पर करीब 25 फीसदी की छूट मिलेगी। कोविड काल में लगे झटके व सामान्य बिक्री में कमी को देखते हुये आबकारी मुख्यालय के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक में शराब की 132 दुकानों के सेटलमेंट को मंजूरी दे दी गई है। लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों का संचालन न होने से 26 मई 2020 के शासनादेश के अनुसार लॉकडाउन अवधि का अनुज्ञापन शुल्क एवं अधिकार कम कर दिया गया है। जिन दुकानों के लिए ऑफर सेटलमेंट की तारीख तक राजस्व का 75 प्रतिशत तक हो, उन दुकानों का सेटलमेंट जिलाधिकारी के स्तर से किया के लिए प्रस्ताव आबकारी आयुक्त के माध्यम से भेजा जाएगा।

सोमवार से प्रक्रिया होगी शुरु माना जा रहा है कि कल कैबिनेट से आये निर्णय के बाद शासनादेश मिलने के बाद सोमवार से पहले प्रक्रिया नही शुरु हो सकेगी। जानकारों की मानें तो इससे बंद चल रहे ठेके संचालित होने के आसार बन रहे है।