देहरादून देश में जहाँ केंद्र सरकार अंग्रेजो के बनाये कानून बदलकर नये भारत की दिशा में आगे बढ रही है वहीं राजधानी दून में अंग्रेजों दारा बनाये गये दून क्लब में जिसे आज भले ही हिंदुस्तानी उत्तराखंड़ के लोग संचालित कर रहे हो लेकिन आज भी यहाँ आजाद हिंदुस्तान में अंग्रेजों का राज चल रहा है। आज दिन में जहाँ बार एसोसिएशन के लगातार नौ बार अध्यक्ष रहे मनमोहन कंडवाल को धोती कुर्ता टोपी पहनने पर प्रवेश नही दिया गया। वहीं देर रात कुर्ता पजामा पहनकर पंहुचने पर एक अतिथि को भोजन पानी देने से इंकार कर दिया गया और आरोप है कि अभद्रता भी की गई। मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी ने इस पूरे मामले की जानकारी थाना डालनवाला में फोन कर दर्ज कराई। इसके बाद दून क्लब के संबंधित स्टाफ दारा माफी मांग कर अपनी गलती को स्वीकार किया गया है। मामले में इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया है कि फोन पर मिली शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरु हो गई थी लेकिन मामले में गलती स्वीकार किये जाने पर दोनो पक्षों को समझा दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता बलजीत सोनी के मुताबिक क्लब में किसी को किसे के अपमान करने का अधिकार नही है देहरादून उत्तराखंड में क्लब का संचालन हो रहा है स्थानीय लोगो का सम्मान करने के साथ साथ स्थानीय वेशभूषा और संस्कृति का भी सम्मान भी करना होगा।