प्रभावित परिवारों के पुनर्वास व सहायता के लिए समिति गठित

ख़बर शेयर करें

धराली आपदा: प्रभावित परिवारों के पुनर्वास व सहायता के लिए समिति गठित

देहरादून, 9 अगस्त 2025 –
05 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत धराली एवं आसपास के क्षेत्रों में बादल फटने और अत्यधिक बारिश से आई आपदा के बाद राज्य सरकार ने प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और उनके दावों के निस्तारण के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखंड शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह समिति प्रभावित परिवारों की पुनर्स्थापना, उनकी आजीविका के पुनर्निर्माण और स्थायी समाधान तैयार करने के साथ-साथ संपत्ति व आजीविका के नुकसान का आकलन करेगी।

गठित समिति में शामिल सदस्य इस प्रकार हैं –

  1. डॉ. सुरेंद्र नारायण पांडेय, सचिव, राजस्व – अध्यक्ष
  2. आशीष कुमार चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूकाडा – सदस्य
  3. हिमांशु खुराना, अपर सचिव, वित्त – सदस्य

समिति को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा समिति को सभी संसाधन और सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। समिति अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर और अंतिम रिपोर्ट एक माह के अंदर शासन को सौंपेगी