रोमियो लेन बार लाइसेंस मामले में डीएम का आदेश आयुक्त ने किया स्टे

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी देहरादून में शनिवार रात रोमियो लेन और द सर्कल बार में हुई रेड सीज मामले में दून जिला प्रशासन को बड़ा झटका लगा है।अपील पर सुनवाई करते हुए आबकारी आयुक्त ने रोमियो लेन के बार लाइसेंस पर लगी 15 दिन की डीएम की रोक के आदेश को हटाते हुए लाइसेंस को शराब बिक्री हेतु बहाल कर दिया है जबकि द सर्कल बार प्रबंधन पर हुई कारवाई पर रोक के लिए मिले पत्र पर कल सुनवाई में आबकारी आयुक्त निर्णय लेंगे।

शनिवार रात हुई इस कारवाई को लेकर शहर से लेकर सचिवालय और हाई लेवल तक कई प्रकार की बड़ी बड़ी चर्चाएं रही है।हालांकि एक पक्ष इस कारवाई को एक टारगेट करने के रूप में देख रहा था।आयुक्त आबकारी ने दाखिल प्रार्थना पत्र पर कई मानवीय दृष्टिकोण का भी ध्यान रखा है।