देहरादून सचिव मुख्यमंत्री और कमिश्नर गढवाल का आज केदारनाथ दौरा बेहद खास रहा है सरकारी दफ्तरों का कामकाज भी प्रभावित भी न हो और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता को भी सुनिश्चित किया जा सके इस दिशा में विनय शंकर पांडेय के आज का प्रयोग खासा चर्चाओ में है।
देर रात लौटे विनय शंकर पांडे का आज केदारनाथ का दौरा बतौर गढवाल कमिश्नर था गढवाल कमिश्नर का केदारनाथ का ये पहला दौरा था लिहाजा उन्होने डीएम टिहरी मयूर को चंबा हैलीपैड सुबह 7 बजे बुलाया और डीएम रूद्रप्रयाग को सीधा हैलीपैड पंहुचने को कहा अफसरो ने सुबह करीब 8 बजे से दौरा शुरु किया और दस बजे तक दौरा संपन्न करते हुये अधिकारियों को वापस उनके स्थान पर छोडा और कमिश्नर गढवाल वापस लौटे और दफ्तर का कामकाज संभाल लिया। दरअसल मंशा ये थी की मयूर जिलाधिकारी टिहरी रुद्रप्रयाग रहे है और उन्हे मौके की स्थिति केदारनाथ में निर्माण कार्यों की बेहतर जानकारी है लिहाजा डीएम टिहरी को भी कमिश्नर गढवाल साथ लेकर गये और वापस समय से हैलीपैड चंबा छोडा ताकि जिले में जिलाधिकारी का कामकाज भी प्रभावित भी न होने पाए। ज्बकि रूद्रप्रयाग के डीएम सौैरभ नई तैनाती पर गये है तो पुराने जिलाधिकारी से उन्हे भी केदारनाथ निर्माण संबंधी कई अहम जानकारीयाँ मिल गई। पूछे जाने पर कमिश्नर गढवाल विनय शंकर पांडे कहते है कि सीएम साहब के स्पष्ट निर्देश है कि सरकारी कामकाज के बीच जनता के काम प्रभावित न होने पाए लिहाजा अधिकारियों को साथ लेकर गये और वापस समय से फ्री किया गया ताकि जिले के काम प्रभावित न हो भारी बारिश के सीजन में हर जिले में कई परेशानियाँ है जिसका तेजी से समाधान किया जा रहा है।