आयुक्त गढ़वाल ने किया रेंजर को फोन दी नसीहत सरकार ने जनता के लिए आपको किया तैनात

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड –
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। मुख्यमंत्री से लेकर आला अधिकारी तक जनता की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार निरीक्षण व समन्वय में जुटे हुए हैं। ऐसे में जब प्रशासन की सतर्कता की जरूरत सबसे अधिक है, कुछ अफसरों की लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है।

इसी क्रम में एक हैरान करने वाली स्थिति सामने आई जब गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पांडे ने एक अफसर की कार्यशैली की वास्तविकता जानने के लिए खुद फोन कॉल के माध्यम से परीक्षण किया। आयुक्त ने जब वन विभाग के एक रेंजर को सीधे अपने नंबर से कॉल किया, तो अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया। लेकिन जब उन्होंने दूसरे नंबर से फोन किया, तो अधिकारी ने तुरंत फोन उठा लिया।

इस पर गढ़वाल आयुक्त ने उस अधिकारी को बहुत ही शालीनता व गरिमामयी तरीके से कर्तव्यबोध कराया और यह स्पष्ट किया कि आपदा की घड़ी में हर अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि वह चौबीसों घंटे संपर्क में रहे। जनता और सरकार के बीच की सबसे अहम कड़ी अफसर ही होते हैं, ऐसे में उनका जवाबदेह और सजग रहना बेहद जरूरी है।

गढ़वाल आयुक्त की यह कार्यशैली न केवल अन्य अधिकारियों के लिए एक संदेश है, बल्कि यह जनता के प्रति प्रशासन की जवाबदेही को भी दर्शाती है।