
आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून में पी0पी0एस0 रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं पुलिस पेशंनर्स कल्याण समिति के साथ मनाया गया हरेला पर्व
सेनानायक श्वेता चौबे ने पौधे रोप पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार एवं सेनानायक श्रीमती श्वेता चौबे (IPS), आईआरबी द्वितीय, देहरादून के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित “हरेला पर्व” के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर हरेला का त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ – एक पेड़ माँ के नाम की थीम को साकार करते हुए वाहिनी मुख्यालय में विशेष रूप से आमंत्रित पी0पी0एस0 रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं पुलिस परिवार पेशंनर्स कल्याण समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ हरेला पर्व को मनाते हुए विभिन्न प्रजातियों के 520 पौधों का रोपण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत श्री किरण लाल शाह जी (सेवानिवृत, अपर पुलिस अधीक्षक) को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन से हुई। तत्पश्चात उपस्थित सम्मानित सदस्यो द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया।

सेनानायक महोदया द्वारा अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि सिर्फ वृक्ष लगाना ही नहीं, बल्कि उसे पेड़ बनने तक उसकी देखभाल एवं संरक्षण भी हमारा दायित्व है। पर्यावरण को सुरक्षित और विकसित करना हम सब की जिम्मेदारी है।
इस गरिमामयी अवसर पर पी0पी0एस0 रिटायर्ड ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगदीश भंडारी (सेवानिवृत, अपर पुलिस अधीक्षक) द्वारा सेनानायक महोदया को इस आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता की इच्छा व्यक्त की।

यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति समर्पण का प्रतीक बना, बल्कि वर्तमान एवं सेवानिवृत्त पुलिसजनों के बीच परस्पर संबंधों को सशक्त बनाने का साक्षी बना।