उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 22 मार्च को सीएम कोरोना की चपेट में आए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने के बाद एहतियातन उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत, पुत्री, सास और मुख्यमंत्री स्टाफ के छह कार्मिकों सहित कुल नौ व्यक्तियों की कोरोना जांच के मद्देनजर सैंपल लिए गए। इन सभी नौ सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। हालांकि, बीते बुधवार को सीएम की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।