उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे होली सौहार्द और गरिमामय ढंग से अपने घर पर ही मनाएं और कोविड-19 महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली रंग और उल्लास के त्योहार के साथ ही हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता तथा एकता की भावना को सुदृढ़ करता है। भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से यही मंगल कामना है कि रंगों का यह त्योहार प्रदेश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आए और लोगों में स्नेह, सद्भाव और भाईचारा बना रहे।
कौशिक के साथ खेली फूलों की होली
हरिद्वार के बाबा बंशी वाले आश्रम में भाजपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान कौशिक ने कहा कि उनकी ईश्वर से कामना है कि होली क्षेत्रवासियों के जीवन में नई उमंग और नई तरंग लेकर आए। कोरोना महामारी से देश-दुनिया मुक्ति मिले।
उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल और असम में भाजपा के नेेतृत्व वाली मजबूत सरकार बनेगी। भूपतवाला स्थित आश्रम में मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 60 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share