
देहरादून में उपनल कर्मियों का आंदोलन शुरू — सड़क पर बैठकर भोजन करने को मजबूर कर्मचारी, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
देहरादून। प्रदेश सरकार की रीढ़ कहे जाने वाले उपनल कर्मियों ने आज से अपना आंदोलन शुरू कर दिया है। लंबे समय से वेतन समानता और नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे उपनल कर्मचारी अब सड़क पर उतर आए हैं।

परेड मैदान के पास का नजारा बेहद चौंकाने वाला रहा — जहां उपनल कर्मी परिवार समेत सड़क पर बैठकर भोजन करते नजर आए। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।
कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार अदालत में लगातार हारने के बावजूद निर्णय नहीं ले रही, जिससे हजारों उपनल कर्मियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह लड़ाई सम्मान और न्याय की है — वेतन समानता और नियमितीकरण के बिना पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

