पलटन बाजार में सीएम धामी का स्वदेशी प्रेम, मस्जिद पहुंचकर भी दिया एकता का संदेश
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह न केवल कुशल प्रशासक हैं, बल्कि जनभावनाओं को भी गहराई से समझते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वदेशी अपनाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और देहरादून महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के साथ शहर के ऐतिहासिक पलटन बाजार का दौरा किया।

इस दौरान पलटन बाजार के व्यापारी और आमजन सीएम धामी के स्वागत के लिए उमड़ पड़े। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से संवाद किया, उनके प्रतिष्ठानों के बाहर ‘स्वदेशी अपनाओ’ के स्टीकर स्वयं लगाए और खादी आश्रम पहुंचकर वस्त्रों की खरीदारी भी की। यह पहल न केवल स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक कदम रही, बल्कि बाजार के व्यापारियों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ।
दौरे का सबसे खास पल तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री का काफिला पलटन बाजार में स्थित मस्जिद के सामने पहुंचा। कुछ पल के लिए जहां सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी, वहीं वहां मौजूद लोग भी चौंक गए। लेकिन मुख्यमंत्री धामी बेझिझक मस्जिद के पास पहुंचे, जहां मौलवीगण आगे आए और ‘स्वदेशी अपनाओ’ मुहिम के बैनर को खुले दिल से स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
यह दृश्य केवल एक सरकारी अभियान का हिस्सा नहीं था, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र को साकार करने वाला प्रेरणादायी क्षण था। सीएम धामी की यह पहल एक सकारात्मक सामाजिक संदेश के रूप में सामने आई है, जिससे प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी विश्वास और मजबूत हुआ है।
पलटन बाजार में सीएम धामी का यह अनोखा अंदाज और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली यह पहल लंबे समय तक लोगों की स्मृति में बनी रहेगी।