देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अपनी सादगी और संजीदगी का परिचय दिया है कल रुद्रप्रयाग जिले में हुए टेंपो ट्रैवलर हादसे के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक खबर का संज्ञान लेते हुए स्थानीय ग्रामीण और समस्त इलाके के लोगों का भी आभार व्यक्त किया है दरअसल घटना के बाद पुलिस प्रशासन से पहले भी स्थानीय लोगों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाई और घायलों को निकालने में अहम भूमिका निभाई इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी तत्काल सूचित किया और प्रशासन के साथ भी मदद में मजबूती से जुटे रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल देर रात एक खबर का संज्ञान लेते हुए आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता अतिथि देवो भव की भावना अपने भीतर आत्मसात करती है यही वजह है कि कल स्थानीय लोगों ग्रामीणों ने हादसे के बाद मदद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं और उनकी प्रशंसा भी करता हूं उनके इस कर्तव्य से पूरे देश में उत्तराखंड का नाम ऊंचा हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऐसे लोग राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं जो गैर परिचितों की मदद में भी सबसे आगे रहते हैं