सीएम धामी खुलकर बेबाक बोले सीएम ने कहा जल्द अंधेरा हटेगा सूर्य निकलेगा

ख़बर शेयर करें

देहरादून।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भले ही जी राम जी योजना को लेकर मीडिया से रूबरू होने आए थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस का केंद्र बिंदु अंकिता भंडारी मर्डर केस बन गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी बिल्कुल अलग और बेबाक अंदाज़ में नजर आए। उन्होंने मामले से जुड़े लगभग हर सवाल का खुलकर जवाब दिया और पहली बार इस प्रकरण पर इतने स्पष्ट शब्दों में अपनी बात रखी।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीएम धामी ने बताया कि आज वह स्वयं अंकिता भंडारी के माता-पिता से बात करेंगे और उनसे जानेंगे कि न्यायिक प्रक्रिया में वे और क्या चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार की भावनाओं और अपेक्षाओं को सर्वोपरि रखा जाएगा। उनसे बातचीत के बाद जो भी अगली न्यायिक या कानूनी प्रक्रिया आवश्यक होगी, उसे नियमानुसार आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम धामी का आत्मविश्वास और स्पष्टता साफ दिखाई दी। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि सरकार इस संवेदनशील मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ रही है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री के इस बेबाक रुख को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है, और सभी की निगाहें अब पीड़ित परिवार से होने वाली उनकी बातचीत और उसके बाद उठाए जाने वाले अगले कदमों पर टिकी हैं।