पहाड़-मैदान की राजनीति पर सीएम धामी ने फिर कहा— राज्य विकास के लिए हम सभी एकजुट
हरिद्वार: उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से चल रही पहाड़-मैदान की राजनीति पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विभिन्न अंचलों का राज्य है, और हर व्यक्ति अपनी पूरी शक्ति और प्रयास के साथ प्रदेश के विकास में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी की भावना आहत करने का अधिकार नहीं है।
मुख्यमंत्री धामी के इस बयान से यह साफ है कि सरकार राज्य में एकता और समरसता बनाए रखने के पक्ष में है। बता दें कि बीते दिनों विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष ने इसे पहाड़ और मैदान के मुद्दे से जोड़ते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की थी। हालांकि, मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मंत्री अग्रवाल न सिर्फ सदन में अपना पक्ष रख चुके हैं, बल्कि सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुके हैं।
इसके बावजूद, जाए तूल देने की कोशिश की जा रही है। जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की यह एक कोशिश है। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए।
प्रदेश में पहाड़ और मैदान की एकता पर जोर देते हुए सीएम धामी ने सभी से अपील की कि वे प्रदेश की प्रगति और आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखें।