सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्टार्टअप उत्तराखंड के तहत ‘आइडिया ग्रेट चैलेंज’ के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपये से बढ़ाकर दो लाख कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में रिक़ॉर्ड पर है। ऐसे में वह सभी से यात्रियों से एक खास अपील करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म एवं आध्यात्म का केंद्र है। इस साल अभी तक 34 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं । प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, उन्होंने उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक शिवभक्त से यहां आकर एक-एक पौधा जरूर लगाने की अपील की। कहा कि हम सभी के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेंग।
बुधवार को मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज” कार्यक्रम में दस प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने स्टार्टअप उत्तराखंड के तहत “आइडिया ग्रेट चैलेंज” के रूप में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 50 हज़ार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख और स्टार्टअप को एक साल तक दिया जाने वाला मासिक भत्ता 10 हज़ार से बढ़ाकर 15 हज़ार रुपये किए जाने की घोषणा की।