देहरादून/हरिद्वार: स्वच्छता अभियान पर सीएम धामी ने की जिला प्रशासन की सराहना
देहरादून और हरिद्वार जिले में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सराहते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी है। अपने एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों जिलों में जिस तरह से व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, वह अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में हरिद्वार में व्यापक अभियान
सीएम धामी ने विशेष रूप से हरिद्वार जिले में चल रही पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी और कुंभनगरी होने के नाते हरिद्वार का विशेष महत्व है, और यहां से स्वच्छता का एक बड़ा संदेश पूरे राज्य और देश तक जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में निकायों से लेकर पंचायत स्तर तक सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर अब पूरे जिले में दिखने लगा है।
व्यापक स्तर पर कार्रवाई और जनभागीदारी
अभियान के तहत शहर और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में सफाई, कचरा निस्तारण, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, और जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयास से हरिद्वार और देहरादून स्वच्छता के नए मानक स्थापित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस अभियान से प्रेरणा लेकर अन्य जिले भी स्वच्छता को लेकर ऐसी ही पहल आगे बढ़ाएंगे।

