देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी दून को सरकार के एक साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर करीब 37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले फॉरेस्ट पार्क का एक नायाब तोहफा दिया है
शहर में हरित क्षेत्र को प्रोत्साहित किये जाने हेतु देहरादून के ग्राम तरला नागल, सहस्त्रधारा रोड स्थित हैली ड्रोम के सम्मुख 12:45है0 भूमि पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा सिटी पार्क / सिटी फॉरेस्ट के निर्माण की योजना बनायी गयी है, जिसमें स्थल पर सघन वृक्षारोपण, बागवानी एवं उद्यान निर्मित करते हुए स्थल को प्रमुखतः वन स्वरूप बनाये रखते हुए स्थल पर मुक्ताकाश मंच, गजीबो, | कैफेटेरिया, बाल क्रीड़ा स्थल, स्कैटिंग रिंक, पैदल रास्ते, पार्किंग स्थल, रज्जू पुल आदि का निर्माण कार्य किया जाना है, जिससे उक्त निर्मित होने वाले वन स्वरूप पार्क से जहाँ एक ओर जन-सामान्य हेतु | मनोरंजन एवं आमोद-प्रमोद का साधन विकसित होगा, वहीं दूसरी ओर योजना के क्रियान्वयन फलस्वरूप प्राधिकरण की आय विकसित होने के साथ-साथ छवि भी उत्तरोत्तर बढेगी। योजना को राज्य सरकार एवं मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के स्तर से धनराशि उपलब्ध कराते हुए निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में देहरादून शहर में गांधी पार्क, राजपुर पार्क, आदि कुछ ही पार्क निर्मित है। उक्त पार्क के निर्माण से सहस्त्रधारा, रायपुर, राजपुर रोड, कैनाल रोड आदि का जन मानस लाभांवित होगा। योजना की कुल लागत रु0 3697.63 लाख आंकलित की गयी है।