सीएम धामी कल जा रहे है चमोली आपदा स्थल का लेंगे जायजा

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री धामी का आपदा स्थलों का सतत निरीक्षण, राहत कार्यों पर विशेष फोकस
केंद्रीय मंत्रियों से भेंट के बाद अब चमोली में लेंगे जमीनी हालात का जायजा

देहरादून।
उत्तराखंड के युवा और कर्मठ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने कार्यों और जमीनी जुड़ाव को लेकर चर्चा में हैं। कल वे चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इससे पहले वे लगातार उत्तरकाशी जिले के धराली और सयाना चट्टी क्षेत्र की आपदा स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। वहीं दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने के बाद वे देर रात देहरादून लौटे और सीधे आपदा समीक्षा में जुट गए।

मुख्यमंत्री धामी ने न केवल चमोली में आई आपदा की स्थिति पर देर रात अधिकारियों के साथ समीक्षा की, बल्कि उत्तरकाशी में भूस्खलन से बनी झील के खतरे को भी गंभीरता से लेते हुए त्वरित दिशा-निर्देश जारी किए।

धराली आपदा के दौरान मुख्यमंत्री की लगातार मौके पर मौजूदगी ने न केवल प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय रखा बल्कि आमजन के बीच विश्वास भी कायम किया। एक भावनात्मक क्षण उस समय सामने आया जब अहमदाबाद से आई एक महिला ने मुख्यमंत्री धामी को राखी बांधकर उनकी कार्यनिष्ठा और संवेदनशीलता को सलाम किया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पूरे देश में एक सकारात्मक संदेश गया कि राजनीति करने वाले नेता अब राजधर्म निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी बिना किसी प्रचार के राहत और पुनर्वास कार्यों पर पूर्णतः केंद्रित हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों से भेंट की और आपदा राहत के लिए केंद्र से आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया। वापस लौटते ही वे एक बार फिर सीधे आपदा समीक्षा बैठक में शामिल हुए और अब कल सुबह चमोली के लिए रवाना होंगे, जहां वे मौके पर जाकर जमीनी स्थिति का मुआयना करेंगे।

मुख्य बिंदु:

कल चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे दौरा

धराली और सयाना चट्टी में राहत कार्यों की समीक्षा जारी

केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राहत पैकेज पर चर्चा

अहमदाबाद निवासी महिला द्वारा राखी बांधने की घटना बनी मिसाल

मुख्यमंत्री की कार्यशैली बनी राज्यभर में प्रेरणा का स्रोत

मुख्यमंत्री धामी का यह जमीनी नेतृत्व एक बार फिर साबित करता है कि उत्तराखंड आज एक ऐसे जननायक के हाथों में है, जो हर संकट में जनता के साथ खड़ा है।