प्रदेश कार्यसमिति में सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

ख़बर शेयर करें

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा कि विपक्षी सरकारों में केवल योजनाएं बनती थीं लेकिन हम जिन योजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी करते हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। जिसमें बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की हार और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसके अलावा बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी परिसर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम धामी ने कहा कि आप सबकी मेहनत से ही पार्टी सबके बीच लोकप्रिय होती है। आप सबको देखकर मन में खुशी हो रही है। कहा कि हमारे कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद हमारा हर कार्यकर्ता जहां कम हैं, वहां हम हैं के साथ खड़ा होता है।

आप सबकी निःस्वार्थ सेवा और समर्पण के दम पर पांचों लोकसभा सीटों पर पार्टी को विजय मिली।

हर योजना को जन-जन तक पहुंचाया है : सीएम
सीएम ने कहा कि यह जीत पार्टी के हर उस कार्यकर्ता की जीत है, जिन्होंने हर सुख दुख को भूलकर मेहनत की। राज्य और केंद्र की हर हर योजना को जनता के बीच पहुंचाया। सभी के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि हम आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल हैं। इसके पीछे हमारे करोड़ों कार्यकर्ता की मेहनत, बलिदान है। बीजेपी ने हर असंभव कार्य को सिद्ध किया लेकिन अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया

धारा 370 हो या तीन तलाक, समान नागरिक संहिता हो या राम मंदिर निर्माण। ये सभी हमारे वैचारिक संकल्प को दर्शाते हैं। हम सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में जो तस्वीर बनी है, उसके साक्षी हैं। हमारे इस महामंथन से जो उत्साह रूपी अमृत निकलेगा, वह हमारी पार्टी को और अधिक आगे बढ़ाएंगे। हम टीम उत्तराखंड हैं। हमें टीम स्पीरिट से काम करना है। कहा कि हमें निकाय, पंचायत और केदारनाथ उपचुनाव में जाना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को हमारी हर योजना को जन जन तक पहुंचना होगा। हमें एकजुट होकर आगे बढ़ना है। एक नई ऊर्जा के साथ यहां से वापस जाना है।