सीएम धामी ने मुनस्यारी में आईटीबीपी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक संग की चर्चा

ख़बर शेयर करें

सीएम धामी ने मुनस्यारी में आईटीबीपी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक संग की चर्चा

देहरादून/पिथौरागढ़, 29 अक्तूबर:
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के भ्रमण पर हैं। अपने चिर-परिचित सरल और मिलनसार अंदाज में सीएम धामी ने आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान आईटीबीपी (ITBP) के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सीमा पर तैनात देश के प्रहरी जवानों का हौसला बढ़ाया और स्थानीय जनता से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने लोगों से सरकार की विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में फीडबैक भी लिया।

विशेष बात यह रही कि इस दौरान किसी तरह का विशेष सुरक्षा तामझाम नहीं था — मुख्यमंत्री धामी आम जनता के बीच आम नागरिक की तरह घुलते-मिलते नजर आए। उनके इस सहज व्यवहार ने स्थानीय लोगों के दिल जीत लिए।