सीएम धामी ने सारकोट प्रधान प्रियंका नेगी को दी बधाई

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: गैरसैंण की प्रियंका नेगी बनीं राज्य की सबसे युवा प्रधान, CM धामी ने दी बधाई

देहरादून/गैरसैंण, 1 अगस्त 2025:
उत्तराखंड में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद अब परिणाम भी आ चुके हैं। इन चुनावों में सबसे अधिक चर्चा का विषय बनीं हैं गैरसैंण विकासखंड के सारकोट गांव से विजयी हुईं 21 वर्षीय प्रियंका नेगी। प्रियंका अब उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की निर्वाचित ग्राम प्रधान बन गई हैं।

सारकोट गांव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ‘आदर्श ग्राम योजना’ के तहत चयनित गांवों में शामिल है। यही कारण है कि प्रियंका की जीत न सिर्फ स्थानीय स्तर पर, बल्कि पूरे प्रदेश में प्रेरणास्पद मानी जा रही है। जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया में प्रियंका ने कहा, “मुख्यमंत्री धामी जी मेरे प्रेरणास्रोत हैं। उन्हीं की योजनाओं से मुझे गांव के लिए कुछ कर दिखाने का हौसला मिला।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं प्रियंका नेगी को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी और गांव के समग्र विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रियंका नेगी जैसे युवाओं का नेतृत्व हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त करेगा। मुझे विश्वास है कि प्रियंका सारकोट को एक आदर्श गांव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।”

सारकोट की जनता भी युवा प्रधान से काफी उम्मीदें लगाए बैठी है। गांव की महिलाओं और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी यह एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है कि अब युवा वर्ग भी पंचायत स्तर की जिम्मेदारियों में रुचि ले रहा है।

बाइट: प्रियंका नेगी, प्रधान, सारकोट
“मैं इस जिम्मेदारी को सेवा का अवसर मानती हूं। गांव की महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं के लिए योजनाएं लाना मेरी प्राथमिकता होगी।”

बाइट: पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
“प्रियंका की जीत यह दर्शाती है कि युवा अब नेतृत्व की बागडोर संभालने को तैयार हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और राज्य सरकार हर संभव सहयोग करेगी।”


सारकोट से निकली यह युवा नेता अब पूरे राज्य के लिए मिसाल बन गई है। आने वाले समय में प्रियंका नेगी का काम यह तय करेगा कि कैसे युवा नेतृत्व गांवों की तस्वीर बदल सकता है।