उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है. बुधवार रात बादल फटने की वजह से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गया है. लिंचोली में बादल फटने की खबर मिलने के बाद SDRF, जिला पुलिस, जिला प्रशासन समेत सभी तंत्र अलर्ट मोड पर हैं. केदारनाथ धाम में 150-200 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है.
सूत्रों के मुताबिक बादल फटने की घटना केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में सामने आई है. बादल फटने के साथ मौके पर लैंडस्लाइड भी हुआ है. भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. एहतियातन पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है. भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.