उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचा दी है। बुधवार देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद यहां गर्मकुंड क्षेत्र बहने की सूचना है। वहीं,सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड क्षेत्र को को खाली करा दिया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान मायाराम गोस्वामी ने बताया कि गौरीकुंड में लाइट भी नहीं है। जिससे परेशानी बढ़ गई है।
ऊखीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी-भीमबली के बीच बादल फटा है। इस घटना से कई मीटर रास्ता भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। साथ ही मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गौरीकुंड, सोनप्रयाग के निचले इलाके खाली करा दिए गए हैं। रामबाड़ा से केदारनाथ तक पूरी तरह से सुरक्षित है। इधर, अगस्त्यमुनि से लेकर रुद्रप्रयाग को भी हाई अलर्ट जोन में रखा गया है