एसएसपी हरिद्वार द्वारा कावड़ मेला के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के साथ अब तक की गई पुलिस व्यवस्था की समीक्षा बैठक साथ ही दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश –
प्रत्येक महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर नियुक्त किए जाएं अनुभवी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण जिन्होंने पूर्व में भी कांवड़ मेला ड्यूटी में अपना सफल योगदान दिया हो साथ ही क्षेत्र की जानकारी भी हो l
आवश्यकता के दृष्टिगत एसएसपी हरिद्वार द्वारा कुछ जॉन /सेक्टरों की संख्या बढ़ाने हेतु नोडल अधिकारी मेला सेल को निर्देशित किया गया l
प्रत्येक सुपर जॉन /जॉन/ सेक्टर मैं उचित आवश्यकता के अनुसार लगाए जाए पुलिस अधिकारी/कर्मचारीl
गैर जनपद से आने वाले फोर्स के साथ महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर जनपद का पुलिस बल भी अवश्य नियुक्त किया जाएl
यातायात मार्ग एवं पार्किंग स्थानों पर बैरिकेडिंग एवं वेरियर पर्याप्त मात्रा में रखा जाए जिससे की यातायात व्यवस्था यातायात प्लान के अनुसार लागू रहे l
शहर एवं देहात क्षेत्र में जो कैमरे लगाए गए हैं उन्हें चेक किया जाए जो कार्यशील नहीं है उन्हें तत्काल सही करके कार्यशील दशा में रखा जाएl
पुलिस अधीक्षक नगर /देहात कल तक एक बार पुनः मेला क्षेत्र के ड्यूटी पॉइंट को चिन्हित कर लेंगे अगर कोई अधिक महत्वपूर्ण स्थान ड्यूटी हेतु चयनित किया जाना है तो उसकी सूचना तत्काल मेला कंट्रोल को दे जिससे कि उक्त स्थान पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जा सके l
जॉन एवं सेक्टरों में आवश्यकतानुसार रिजर्व के रूप में पुलिस फोर्स को अवश्य रखा जाए l
कावड़ के रूट के थानों पर भी पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी रिजर्व में रखा जाए जिसमें संबंधित क्षेत्राधिकारी समय रहते हुए समीक्षा कर मेला कंट्रोल को अवगत करा देंगे l
पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स को जनपद में आगमन करते ही उचित / महत्वपूर्ण स्थानों पर कैंप करवाया जाए l
कांवड़ मेले के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस बल हेतु वेलफेयर अधिकारी co सिटी को नियुक्त किया गया है l