देहरादून राजधानी के मेयर सुनील उनियाल गामा के खिलाफ अभद्र पोस्ट मामले में अब सफाईकर्मियों का भी आक्रोश फूट पडा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के घर कल देर रात सफाईकर्मियों व सुपरवाइजर ने कूडा फेंक दिया है। आपको बताते चलें कि कल ही डीआईजी दून से पार्षद मिले थे। पार्षदों को जल्द कार्रवाई का आश्ववासन भी मिला था। वहीं आरोपी के खिलाफ पार्षदों की साझा तहरीर के बाद आरोपी की देर रात हिरासत में लिये जाने की चर्चायें जोरों पर है। ज्बकि कोतवाल कैंट विधा भूषण नेगी ऐसी किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है।
आपको बताते चलें कि 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर आई मेयर सुनील उनियाल गामा के विरूद्ध एक अभद्र पोस्ट के बाद पहले कैंट कोतवाली पर प्रदर्शन कर पार्षदो ने विरोध दर्ज कराते हुये हंगामा किया था। 9 अक्टूबर से ही मामले को लेकर भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं का विरोद का सिलसिला जारी है।