
हरिद्वार में सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का विधिवत शुभारंभ
हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का विधिवत शुभारंभ हो गया। एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और सचिव मनीष सिंह की उपस्थिति में आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ किया गया।

अंशुल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया गया है। डेढ़ साल से उनकी टीम इसके निर्माण के लिए एकजुट होकर काम कर रही थी। इसमें बैडमिंटन, स्क्वैश, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, जिम और इंडोर गेम्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। एनआईएस से सर्टिफाइड कोच यहां रखे गए हैं। इसके अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम भी बनाया गया है जिसमें डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा चुका है। कॉम्प्लेक्स में स्क्वैश और फुटबॉल भी शुरू किया जा चुका है। अब हरिद्वार के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और कम खर्च पर उन्हें हरिद्वार में ही उच्च स्तर की खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी यहां खेल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।