: दो आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती पर रोक, शासन में मंथन जारी
देहरादून, 29 अक्टूबर।
उत्तराखंड में हाल ही में हुए आईपीएस अफसरों के तबादलों के बाद अब दो अधिकारियों की नई तैनाती फिलहाल होल्ड कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने दोनों अफसरों की ज्वाइनिंग पर फिलहाल रोक लगाई है और इस पर अंतिम फैसला एक-दो दिन में लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, प्रह्लाद नारायण मीणा, जो अब तक एसएसपी नैनीताल के पद पर थे, को हाल ही में पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय के रूप में तैनाती दी गई थी। लेकिन मीणा ने अपनी नई जिम्मेदारी ग्रहण करने के बजाय पीएसी उद्यमसिंह नगर में पदस्थापन की इच्छा जताई है।
वहीं, यशवंत सिंह, जिन्हें सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है, उनसे एसएसपी सीआईडी का प्रभार वापस लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारी जनवरी माह में डीआईजी पदोन्नति के पात्र हो रहे हैं, ऐसे में शासन स्तर पर इनकी तैनाती पर फिलहाल पुनर्विचार चल रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस विषय पर उच्च स्तर पर चर्चा जारी है और कल तक अंतिम निर्णय लिए जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, यह मामला केवल तैनाती से जुड़ा नहीं बल्कि अधिकारियों की आगामी पदोन्नति और अनुभव संतुलन से भी जुड़ा हुआ है। लिहाजा शासन किसी भी जल्दबाज़ी में फैसला लेने से बचना चाहता है।
राज्य पुलिस मुख्यालय से लेकर गृह विभाग तक इस मसले पर लगातार मंथन जारी है।

