मुख्य सचिव का बयान आनंद वर्धन बोले अधिकारियों का सम्मान बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव का बयान – “अधिकारियों का सम्मान बनाए रखना समाज की जिम्मेदारी”

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जिस तरह एक आम व्यक्ति का सम्मान होता है, उसी तरह एक अधिकारी का भी सम्मान है, और इसे बनाए रखना समाज के सभी अंगों की जिम्मेदारी है।” उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में प्रशासनिक गरिमा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इस बीच, खनन के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक बयान विवादों में घिर गया है। उन्होंने कहा था कि “शेर कुत्ते का शिकार नहीं करते,” जिसे लेकर राज्यभर में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इस बयान के विरोध में कई जगहों पर त्रिवेंद्र सिंह रावत के पुतले फूंके गए हैं।

बढ़ते विवाद के बीच, उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम पर असंतोष व्यक्त किया है। आईएएस संघ का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमा और स्वतंत्रता को बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि वे निष्पक्ष रूप से कार्य कर सकें।

त्रिवेंद्र सिंह रावत हालांकि आज पत्रकारों से बातचीत में साफ कह चुके है कि उनके पूरे बयान को नहीं दिखाया गया उन्होंने किसी को टारगेट कर कुछ नहीं कहा