
देहरादून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर है दिल्ली में दो दिन का उनका दिन का दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहा है।सूत्रों की माने तो कैबिनेट विस्तार का पूरा खाका उन्होंने तैयार कर लिया है सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर बाद वापस उत्तराखंड लौट रहे है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में दिन रात एक करके जुटे हुए है। केंद्र से उन्हें पूर्ण आशीर्वाद है तो प्रधानमंत्री उन्हें पहले ही छोटे भाई ऊर्जावान मुख्यमंत्री कहकर सीएम धामी का हौसला बढ़ा चुके है।नकल विरोधी कानून यूसीसी सख्त भू कानून सीएम धामी ने जो वायदा किया उसे पूर्ण कर दिखाया है।समय समय पर राज्य में राजनीतिक मसलों पर भी सीएम धामी उचित निर्णय लेने में वक्त नहीं लगाते है।बीते दिनों विधानसभा में एक बयान को लेकर जारी राजनीति में अब क्षेत्रवाद और वर्ग विशेष को टारगेट कर प्रदेश का माहौल खराब भी करने की कुछ असामाजिक तत्व कोशिश कर रहे है

लेकिन सीएम धामी मोर्चे पर डटे हुए है।सूत्र बताते है कि सीएम धामी का दिल्ली दौरा जो कि आज संपन्न हो रहा है वो आने वाले दिनों में राज्य की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल के रूप में दिखेगा।सीएम धामी हर सार्वजनिक मंच से क्षेत्रवाद जातिवाद की खुलकर मुखालफत करते है।सीएम धामी उन्नत उत्तराखंड की पैरोकारी करते है युवा महिला वंचित शोषित और सभी के लिए सुरक्षित समृद्ध उत्तराखंड की बात कहते है। कैबिनेट विस्तार में सीएम धामी सभी वर्ग क्षेत्र का ख्याल रखने जा रहे हैं।समय समय पर सीएम के खिलाफ भले ही बयानबाजी हो या साजिश होती हो लेकिन वो अपने कर्म अपने सरल व्यवहार से सभी को जवाब देते रहे हैं।जानकारों की माने तो सीएम को हाई कमान से पूरी तरह फ्री हैंड है इसका असर आगामी दिनों में कैबिनेट विस्तार में भी दिखेगा।