
मुख्यमंत्री ने धराली आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उत्तरकाशी, 6 अगस्त:
धराली क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की और कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इस आपदा ने कई परिवारों को अपार दुःख दिया है। हम उनकी पीड़ा को समझते हैं और हर स्तर पर राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं। हमारी पहली प्राथमिकता लापता लोगों की तलाश और प्रभावितों को राहत पहुंचाना है।”

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में कोई भी ढिलाई न बरती जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पीड़ित को सरकारी सहायता के लिए भटकना न पड़े।
आपदा प्रबंधन दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र का हवाई और स्थल मार्ग से जायजा लेने के बाद आपदा प्रभावितों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

सरकार की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि पुनर्वास से लेकर आजीविका तक हर मोर्चे पर प्रभावितों को सहायता दी जाएगी, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें।