चारधाम यात्रा कल से होगी पुनः प्रारंभ, मौसम में सुधार के बाद प्रशासन ने दी अनुमति

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा कल से होगी पुनः प्रारंभ, मौसम में सुधार के बाद प्रशासन ने दी अनुमति

देहरादून, 5 सितंबर 2025
उत्तराखंड में प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने जानकारी दी है कि कल, 6 सितंबर से यात्रा को विधिवत रूप से पुनः शुरू कर दिया जाएगा।

हाल ही में राज्य में भारी बारिश और खराब मौसम के कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 5 सितंबर तक यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई थी। लेकिन अब, पहाड़ों में मौसम सामान्य हो रहा है और आसमान साफ होने लगा है, जिससे यात्रा मार्गों पर भी स्थितियाँ सुधरने लगी हैं।

गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट और संबंधित जिलों से मिली फील्ड रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। अब यात्रा मार्गों की स्थिति अनुकूल मानी जा रही है, और प्रशासन ने चारधाम यात्रा को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

श्रद्धालु कर रहे थे आदेशों का इंतजार

यात्रा पर रोक के कारण हजारों श्रद्धालु ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य पड़ावों पर रुके हुए थे, जो अब प्रशासन की अनुमति का इंतजार कर रहे थे। आदेश जारी होने के बाद अब एक बार फिर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले सरकारी पोर्टल पर मौसम और मार्ग की जानकारी जरूर लें, और बिना पंजीकरण के यात्रा न करें। साथ ही, पहाड़ी मार्गों पर सतर्कता बरतने तथा प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की गई है।