आमजन के साथ बेहतर व्यवहार पर होगा खास
देहरादून आप वो नजारा नही भूले होगें की चेकिंग के दौरान युवक के माथे पर चाभी ठोंक देने का आरोप सीपीयू कर्मियों पर लगा था। समय समय पर विवाद और कई वजहों से लोगों के निशाने पर रहने वाली सीपीयू में बडे फेरबदल शुरु हो गए है। डीआईजी ट्रैफिक केवल खुराना ने बताया कि समय पूरा कर चुके सीपीयू कर्मियों को मूल तैनाती पर रवाना किया जा रहा है ज्बकि आने वाले नये लोगों को ट्रैफिक सुधार,स्ट्रीट क्राइम के साथ साथ आमजन के साथ बेहतर व्यवहार के लिये खास तौर से सिखाया बताया जायेगा। मोटरयान अधिनियम की भी जानकारी दी जायेगी । आपको बताते चलें की सीपीयू के साथ आमजन के दुर्वयव्हार की लगातार बढती घटनाओं से राज्य पुलिस की छवि को भी झटका लग रहा है। लिहाजा सीपीयू कर्मियों की तैनाती में बडा फेरबदल शुरु हो गया है। ड़ीआईजी केवल खुराना ने कहा व्यवस्था सुधारने के लिये सीपाीयू फोर्स है। इससे लोगों के साथ कतई कोई गलत व्यवहार न हो इस पर खास फोकस किया जा रहा है।