उमेश कुमार के आवास पर चैंपियन ने की फायरिंग हुए अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

रुड़की में फायरिंग मामला: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह पर शिकंजा, कैदी वाहन से हरिद्वार से रुड़की ले जाया गया

रुड़की में विधायक उमेश कुमार के घर फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरिद्वार से आई पुलिस ने उन्हें नेहरू कॉलोनी थाने से कैदी वाहन में रुड़की स्थानांतरित किया है।

इस घटना को लेकर चैंपियन और उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बात सुनी नहीं जा रही है और उन्हें निष्पक्ष न्याय नहीं मिल रहा। चैंपियन ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

वहीं, मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जा रही है। उमेश कुमार के घर फायरिंग के इस मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और दोषियों पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी विवाद का रूप लेता जा रहा है। जनता और प्रशासन की निगाहें अब इस पर टिकी हैं कि मामले का निपटारा किस दिशा में होता है।