चमोली आपदा-रेस्कयू अभियान जारी डीजीपी अशोक कुमार मौके पर मौजूद दे रहे निर्देश।

ख़बर शेयर करें

देहरादून उत्तराखंड के चमोली में रविवार को ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा हो गया। अबतक के राहत और बचाव कार्य के दौरान चमोली जिला पुलिस ने 14 शव मिलने की पुष्टि की है। डीजीपी अशोक कुमार रेस्कयू टीमो के साथ मौके पर मौजूद है देर शाम से वो हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है ।

डीजीपी अशोक कुमार आपदा स्थल पर मोर्चा संभाले हुए

डीजीपी ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद करने के साथ ही लोगो से अफवाहों से बचने की नसीहत भी दी है।अभी तक बताया जा रहा है कि अभी भी 125 से अधिक लोग लापता हैं। रात में भी बचाव कार्य जारी रहा। नुकसान का आकलन जारी है। सुबह तड़के चार बजे से एक बार फिर बचाव कार्य शुरू हो गया है। सुरंगों के पास से मलबा हटाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इनमें काफी लोग फंसे हुए हैं।

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। राज्य सरकार चार और केंद्र सरकार दो लाख रुपये की सहयोग राशि देगी। सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत और बचाव का कार्य कर रहे हैं।