देहरादून में अमेजन डिलीवरी वाहन समेत चालक फरार, लाखों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
देहरादून, 16 अगस्त 2025: राजधानी देहरादून में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी अमेजन को बड़ा झटका लगा है। कंपनी के लिए डिलीवरी कर रहा वाहन चालक डिलीवरी का सारा सामान और नगदी लेकर फरार हो गया है। मामला सहस्रधारा क्रॉसिंग क्षेत्र का है, जहां आरोपी चालक एक दिन पहले का कैश कलेक्शन और डिलीवरी का माल लेकर लापता हो गया।
पीड़ित अमनदीप सिंह पुत्र अर्जुन निवासी 190 गांधी आम, कोतवाली देहरादून की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार, अमेजन कंपनी के लिए डिलीवरी का काम करने वाला वाहन संख्या UK07CA-9308 (श्री किलर) सहस्रधारा क्रॉसिंग स्थित सुमनपुरी गुप्ता एक्स पॉइंट पर सामान जोड़ने गया था, लेकिन चालक वाहन समेत फरार हो गया।
चालक की पहचान जितेन्द्र पुत्र सुरेशा, निवासी ग्राम हटना, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोप है कि जितेंद्र डिलीवरी के 158848 रुपये नकद और लगभग 1.5 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का बयान:
“शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”
यह घटना न केवल अमेजन जैसी बड़ी कंपनी के लिए बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी चिंता का विषय बन गई है, जहां डिलीवरी सिस्टम की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।