उत्तराखंड क्रांति दल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रदर्शन में उत्पात और सरकारी कार्य में बाधा का आरोप
देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्पात मचाने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने को लेकर एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई करनपुर क्षेत्र में हुए हंगामे के बाद की है।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन उक्रांद कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान सड़क मार्ग को बाधित किया गया, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान न केवल हंगामा किया गया बल्कि सरकारी विभागों के प्रचार प्रसार के लिए लगाए गए होर्डिंग और बैनरों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
करनपुर चौकी इंचार्ज ने इस मामले में खुद वादी बनते हुए अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, शांति भंग करने, और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रदर्शन में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज और स्थानीय गवाहों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से एक बार फिर राजनीतिक आंदोलनों में बढ़ती उग्रता और सार्वजनिक व्यवस्था पर पड़ते प्रभाव पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।